Army War College, Mhow Recruitment 2021 – Application From

If you are looking Army War College, Mhow Recruitment  .You are on right place.we have good collection Army War College, Mhow career .Please scroll down and check out our collections. Read our Army War College, Mhow Published Notification This year on 11-01-2021 of   Various Post  – 39 Posts .We are always committed to provide Army War College, Mhow Recruitment 2021 – Application Form for whatsapp, Facebook.

Army War College, Mhow Recruitment 2021

आर्मी वाॅर काॅलेज, महू (मध्य प्रदेष) ,रोजगार सूचना 2021

भारत के नागरिकों से जो कि दर्षाई गई योग्यता रखते हों, निम्नलिखित पदों के लिये टंकित अथवा सादे कागज पर हस्तलिखित
आवेदन निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित हैं । आवेदन प्रपत्र पूर्णरूप से भरा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ पंजीकृत डाक का लिफाफा जिस
पर उचित मूल्य का डाक टिकट लगा हो संलग्न कर एवं अन्य वांछित दस्तावेज स्वसत्यापित करके, पीठासीन अधिकारी, सिविलियन कर्मचारी
सीधी भत्र्ती (आवेदन संवीक्षा) बोर्ड, सिनियर कमाण्ड विंग, आर्मी वाॅर काॅलेज, महू (मध्यप्रदेष) 453441 को प्रेषित करें।

Vacancy Details : Total 39 Posts

पद का नाम

समूह

पदों की संख्या

सिनेमा प्रोजेक्तानिट/विडियो बापरेटस मैकनिक/मिक्सर/ फोटोग्राफर ‘ग’ 01
आशुलिपिक श्रेणी II ‘ग’ 01
अवर श्रेणी लिपिक ‘ग’ 11
सिविलियन मोटर ड्राइवर (सामान्य ग्रेड) ‘ग’ 04
बिजली मिस्त्री ‘ग’ 01
रसोइया ‘ग’ 02
इश्तहार निर्माता ‘ग’ 01
बहु-कर्मचारी वृन्द (प्रहरी) ‘ग’ 04
बहु-कर्मचारी वृन्द (सफाईवाला) ‘ग’ 02
बहु-कर्मचारी वृन्द (माली) (तत्कालिक समूह ’घ’ पद) 01
नाई (तत्कालिक समूह ’घ’ पद) 01
फटिगमैन (तत्कालिक समूह ’घ’ पद) 08
पर्यवेक्षक (तत्कालिक समूह ’घ’ पद) 01
ओवरसियर (तत्कालिक समूह ’घ’ पद) 01
साइकिल फिटर (तत्कालिक समूह ’घ’ पद) 01

 

Education Qualification :- 

पद का नाम योग्यता
सिनेमा प्रोजेक्तानिट/विडियो बापरेटस मैकनिक/मिक्सर/ फोटोग्राफर
  • मैट्रिकुलेशन या समतुल्य: और
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से प्रोजेक्टर संचालित करने का प्रमाण पत्र।
आशुलिपिक श्रेणी II
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विष्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण या समतुल्य।
  • ) कुषल प्रषिक्षण मान श्रुतलेख: 10 मिनट में 80 शब्द प्रतिमिनट की गति।
    अनुलिपिकरण: मिनट (अंगे्रजी): 50
    मिनट (हिन्दी): 65(कम्प्यूटर पर)
अवर श्रेणी लिपिक
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विष्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण ।
  • कम्प्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की टंकण गति या कम्प्यूटर पर हिन्दी में 30 शब्द प्रति मिनट की टंकण गति (प्रत्येक शब्द के लिये 5 की डिप्रेषन की औसत पर
    10500/9000 की डिप्रेषन प्रति घंटा के अनुरूप 35 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट)
सिविलियन मोटर ड्राइवर (सामान्य ग्रेड)
  • मैट्रिकुलेशन
  • भारी वाहनों के लिए सिविलियन चालन अनुज्ञाप्ति होना चाहिए और ऐसे वाहनों को
    चलाने का दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
बिजली मिस्त्री
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से मैट्रिकुलेशन (10 वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा)।
  •  औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान या राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रषिक्षण परिषद् से बिजली मिस्त्री के व्यवसाय का प्रमाण पत्र।
रसोइया
  • मैट्रिकुलेशन या समतुल्य: और
  • उसे भारतीय पाकषास्त्र और व्यवसाय में प्रवीणता अवष्य प्राप्त होनी चाहिए।
इश्तहार निर्माता
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से मैट्रिकुलेशन और
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्था से ड्राईंग में प्रमाण पत्र।
बहु-कर्मचारी वृन्द (प्रहरी) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष।
बहु-कर्मचारी वृन्द (सफाईवाला) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष।
बहु-कर्मचारी वृन्द (माली) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष।
नाई किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष साथ ही नाई के व्यवसाय में
दक्षता।
फटिगमैन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से मैट्रिकुलेशन ।
पर्यवेक्षक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से मैट्रिकुलेशन ।
ओवरसियर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से मैट्रिकुलेशन उत्तीर्ण या समतुल्य।
साइकिल फिटर किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से मैट्रिकुलेशन (10 वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा)।

आवेदन शुल्क :-

  • कमाण्डेंट, आर्मी वाॅर काॅलेज, महू (म.प्र.) के पक्ष में 50 रूपये का भारतीय पोस्टल आॅर्डर या डिमांड ड्राफ्ट जो कि इस विज्ञप्ति के प्रकाषित होने की तिथि या उसके बाद की तिथि को जारी किया गया हों । आवेदन शुल्क अप्रतिदेय ;छवद.तमनिदकंइसमद्ध होगा । अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के उम्मीदवार यदि उनके लिये आरक्षित पद के लिये आवेदन करते हैं तो आवेदन शुल्क माफ हैं तथा दिव्यांगजन /भूतपूर्व सैनिक उम्मीद्वारों के लिये भी आवेदन शुल्क माफ हैं।

How to Apply :- भारत के नागरिकों से जो कि दर्षाई गई योग्यता रखते हों, निम्नलिखित पदों के लिये टंकित अथवा सादे कागज पर हस्तलिखित आवेदन निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित हैं । आवेदन प्रपत्र पूर्णरूप से भरा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ पंजीकृत डाक का लिफाफा जिस पर उचित मूल्य का डाक टिकट लगा हो संलग्न कर एवं अन्य वांछित दस्तावेज स्वसत्यापित करके, पीठासीन अधिकारी, सिविलियन कर्मचारी सीधी भत्र्ती (आवेदन संवीक्षा) बोर्ड, सिनियर कमाण्ड विंग, आर्मी वाॅर काॅलेज, महू (मध्यप्रदेष) 453441 को प्रेषित करें।

Important Dates For Army War College, Mhow Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 11-01-2021
  • पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र रोजगार समाचार और स्थानीय समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाषित होने के 45 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाने चाहिए। असम, मेघालय, अरूणाचलप्रदेष, मिजोरम, नागालैण्ड, त्रिपुरा, सिक्किम, जम्मू एवं कष्मीर, राज्य का लद्दाख डिवीजन, हिमाचल प्रदेष के लाहौल और स्पीति जिले तथा चंबा जिले का पांगी सब-डिवीजन तथा अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप के उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि इस विज्ञापन के प्रकाषन की तिथि से 52 दिन होगी।

Important links For This Job

Leave a Comment