Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

(Admit Card) Bihar D.El.Ed Entrance Exam Date – Time 2022-24

डी॰एल॰एड॰ (सत्र 2022-24)संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2022 का प्रवेश-पत्र निर्गत करने तथा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों, संबंधित जिला पदाधिकारियों/ जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधितों के लिए परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचना

861

प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०एल०एड०) पाठ्यक्रम (सत्र 2022-24) में नामांकन हेतु ऑनलाईन विधि से आयोजित होने वाली डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2022 का प्रवेश-पत्र निर्गत करने तथा परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों, उनके अभिभावकों, संबंधित जिला पदाधिकारियों / जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधितों के लिए परीक्षा संबंधी आवश्यक सूचना

डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों, संबंधित जिला पदाधिकारियों, संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि डी०एल०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2022 दिनांक 14.09.2022 से 20.09.2022 के बीच बिहार राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों में तीन पालियों में आयोजित होगी. जिसका कार्यक्रम निम्नवत् है

Bihar D.El.Ed Entrance Exam Routine 2022

पाली Reporting Time Gate Closing Time Test Time
प्रथम पाली पूर्वाह्न 07:00 बजे पूर्वाहन 07:30 बजे (पूर्वाहन 08:00 बजे से पूर्वाहन 10:30 बजे तक)
द्वितीय पाली पूर्वाहन 11:00 बजे पूर्वाहन 11:30 बजे दोपहर 12:00 बजे से  अपराह्न 02:30 बजे तक
तृतीय  पाली अपराह्न 03:00 बजे अपराहन 03:30 बजे अपराह्न 04:00 बजे से अपराहन 06:30 बजे तक

 

Important Notice for D.El.Ed Exam Admit Card :- D.El.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा, 2022 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी दिनांक 06.09.2022 के पूर्वान से अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर समिति के वेबसाईट http://biharboardonline.bihar.gov.in पर उपलब्ध लिंक (Link) “D.EL.Ed. Joint Entrance Test Admit Card” से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करेंगे। इसके अलावे अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं हो सकेगा।

उक्त परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र में परीक्षा केन्द्र का नाम, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय, परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने का समय, परीक्षा केन्द्र का गेट बन्द होने का समय आदि का विवरण अंकित रहेगा। 4. अभ्यरी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में अथवा प्रवेश-पत्र संबंधित अन्य किसी प्रकार की कठिनाई हो तो संबंधित अभ्यर्थी E-mail Id BSEB Helpdesk@cbtexams.in एवं फोन नं. 06352601288. 6352602387,06352602343 तथा 06352602197 पर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

अभ्यर्थी परीक्षा की तिथि के कम से कम एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र का Location ज्ञात कर लें, ताकि परीक्षा तिथि के दिन परीक्षा केन्द्र पर जाने में कोई कठिनाई न हो।

Important Date :- 

  • Exam Date :- दिनांक 14.09.2022 से 20.09.2022

Important Links for BSEB – ADMIT CARD FOR COMPUTER BASED TEST (CBT) :- 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

!-- Google tag (gtag.js) -->
CBSE ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता की रद्द, छात्र इनमें न लें दाखिला NZ vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में 9 विकेट से रौंदा Oppo A59 5G launched in India: Check price, specifications and features Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर और पत्नी के बीच विवाद के पीछे है ये कहानी, शादी के एक माह बाद ही बेरहमी से पीटा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन बुरा हाल, रेलवे स्टेशन पर लेटे अभ्यर्थी.