Do You Want Latest Jobs News News ? msgjob.in (As Jobs Ki Khabar) is a Leading Website in Regarding Government Vacancy Recruitment , Sakari Jobs , State Level Vacancy , SSC , UPSC, IBPS and Much More Recruitment Sarkari Jobs News for You.

[Admit Card] Bihar – BSEB D.El.Ed Combined Entrance Examination-2020

BSEB DELEd 2020: बिहार डीएलएड संयुक्त परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड

0 15,477

If you are looking  D.El.Ed  Entrance Examination Admit Card .You are on right place.we have good collection of  D.El.Ed Entrance Examination Admit Card -2020  .Please scroll down and check out our collections. Read our Bihar School Examination Board (BSEB) Published Admit Card This year on 13-03-2020 of  D.El.Ed Admission Session 2020-22  .

प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) पाठ्यक्रम के सत्र 2020-2022 में नामांकन हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं अभिभावक के लिए  एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड

 Download link Admit Card for D.EL.ED. JOINT ENTRANCE TEST, 2020


परीक्षा में 150 अंकों के प्रश्न और उनके 450 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा में गलत उत्तर पर अंक भी काटे जायेंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे, जबकि प्रत्येक एक गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाएगा।


प्रवेश परीक्षा का प्रारूप 
विषय    –             कुल प्रश्न   –  निर्धारित अंक
सामान्य हिन्दी –   30  –             90
गणित        –         30   –            90
विज्ञान       –          20   –            60
सामाजिक अध्ययन –  20  –         60
विश्लेषणात्मक   –     25      –        75

बिहार बोर्ड द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए  अभ्यर्थियों प्रवेश पत्र 13 मार्च को बोर्ड वेबसाइट www.biharboardvividh.com पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से समिति की वेबसाइट www.biharboardvividh.com  से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी दी गई है कि एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं, अब अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको बता दें कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पहली बार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन 28 मार्च को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 12.30 तक किया जायेगा  जिसमें कुल 150 प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे, जिसका जवाब विद्यार्थियों द्वारा OMR SHEET पर दिया जाएगा।

 

BSEB D.El.ED Entrance Exam Important Notice
– परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले यानी 9.30 बजे तक अंतिम प्रवेश मिलेगा।
– बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे
– मोबाइल, कैलकुलेटर, भौतिकी चार्ट या टेबल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ब्लूटूथ, ईयर फोन, पेजर आदि अपने साथ लेकर नहीं ले जा सकेंगे।
– घड़ी और जूता-मोजा पहनकर जाना वर्जित है
– परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में बातचीत करेंगे तो निष्कासित कर दिये जायेंगे
– ओएमआर पर व्हाइटनर, इरेजर, रबर, ब्लेड, नाखून का प्रयोग करेंगे तो परीक्षाफल रद्द कर दिया जायेगा
– ओएमआर पर नीले या काले बाल प्वाइंट पेन से रंगना है
– ओएमआर उत्तर प्रत्रक के पिछले भाग पर हिन्दी और अंग्रेजी में दिये गये वाक्यों को सामने के बॉक्स में परीक्षार्थी खुद लिखेंगे

[Book] Bihar – BSEB D.El.Ed

Bihar D.El.Ed Exam Model Practice Set 2020

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

!-- Google tag (gtag.js) -->
CBSE ने पटना जोन के 36 स्कूलों की मान्यता की रद्द, छात्र इनमें न लें दाखिला NZ vs BAN: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार न्यूज़ीलैंड को उन्हीं के घर में 9 विकेट से रौंदा Oppo A59 5G launched in India: Check price, specifications and features Vivek Bindra: मोटिवेशनल स्पीकर और पत्नी के बीच विवाद के पीछे है ये कहानी, शादी के एक माह बाद ही बेरहमी से पीटा बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के पहले दिन बुरा हाल, रेलवे स्टेशन पर लेटे अभ्यर्थी.