KGBV Chatra Recruitment 2017-18 (Jharkhand)

चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा निदेश्क , झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिष्द् , राॅची के पत्रांक- GE/08/16/2011-12/757 दिनांक 22/04/2014 एवं WDP/08/16/2005/1518 दिनांक 03.08.16 के आलोक मे चतरा जिला अंतर्गत 10 प्रखण्डो में संचालित कस्तुरबा गांधी विधालयों में पूर्णतया अस्थायी एवं अल्पकालीन संविदा के आधार पर पुनः आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं ।कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार, के संकल्प संख्या-3198 दिनांक-18.04.2016 के अनुसार रिक्त पदों पर नियुक्ति किया जायेगा । चयन हेतु योग्य एवं अहर्ताधारी केवल महिला अभ्यर्थियों (सभी पदों पर) से निम्न अंकित शर्तो  के अधीन शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक रिक्त पदो के लिए विहित प्रपत्र में आवेदन दिनांक-25.10.17 तक अपराह्न 4.00 बजे तक निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से आमंत्रित किये जाते हैं।

Chatra, Jharkhand Kasturba gandhi balika vidyalaya under of Jharkhand Shiksha Pariyojna ,Lohardaga has issued a notification for Teacher,cook,Watchman,Accountant vacancies on  contract basis. Eligible candidates can apply online . Kindly Download full advertisement Other details like age limit, educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below….

KGBV Chatra Recruitment 2017-18 (Jharkhand)

कस्तुरबा गाॅंधी बालिका विद्यालय में चयन हेतु आवश्यक सूचना

Total No. of Vacancies :- 35 Vacancy  


Name of Posts :- Teacher

  1. भाषा शिक्षका (हिन्दी एवं अंग्रेजी) :-  04 पद (UR- 2 ,SC- 1 ,ST- 0 ,MBC-1 ,OBC- 0)
  2. गणित शिक्षका :-  04 पद (UR- 2 ,SC- 1 ,ST- 0 ,MBC-1 ,OBC- 0)
  3. विज्ञान शिक्षका :-  06 पद (UR- 3 ,SC- 1 ,ST- 0, MBC-1, OBC- 1)
  4. सामाजिक विज्ञान शिक्षका :  07 पद (UR- 4 ,SC- 1 ,ST- 0, MBC-1, OBC- 1)
न्यूनतम योग्यता :- 
  • शैक्षणिक अर्हता- मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की अर्हता, परंतु अनुसूचित जाति/ जनजाति एवं विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को इस नियम में अंकित न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
  • प्रशैक्षणिक अहर्ता- मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी.एड. अथवा समकक्ष परीक्षा यथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उत्तीर्णता।
  • शिक्षक पात्रता परीक्षा- राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धांतों के अधीन झारखण्ड सरकार द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिये आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टी.ई.टी.) में उत्तीर्ण।

Salary :- परिलब्धि- 10000/- रूपये प्रतिमाह। संविदा विस्तार की स्थिति में 250/- रूपये की वार्षिक वेतन वृद्धि।


Name of Posts :- Physical Teacher (शारीरिक शिक्षिका)

09 पद (UR- 5 ,SC- 1 ,ST- 1, MBC-1,OBC- 1)

न्यूनतम योग्यता :- 
  • शैक्षणिक अर्हता- मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से इंटरमिडिएट परीक्षा उत्तीर्ण। (उच्चतर शैक्षणिक अहर्ताधारी को प्राथमिकता)
  • प्रशैक्षणिक अहर्ता- मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से सी.पी.एडअथवा डी.पी.एड. प्रशिक्षण परीक्षा उत्तीर्णता।(उच्चतर शैक्षणिक अहर्ताधारी को प्राथमिकता)

Salary :- परिलब्धि- नियत परिलब्धि 8000/- रूपये प्रतिमाह।


Name of Posts :- Accountant-cum-computer operator

(लेखापाल-सह-कम्प्यूटर आॅपरेटर)

03 पद (UR- 2, SC- 0, ST- 0,MBC-1, OBC- 0)

न्यूनतम योग्यता :-
  • शैक्षणिक अर्हता- मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से बीकाॅम. (B.Com) प्रतिष्ठा में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्णता।
  • तकनीकि अहर्ता- मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से एक वर्षीय कम्प्यूटर कोर्स में डिप्लोमा। (डी.सी.ए./ समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्णता)
  • कार्य अनुभव- हिन्दी एवं अंग्रेजी में कम्प्यूटर टाईपिंग के साथ टैली (Tally) साॅफ्टवेयर में जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए

Salary :– परिलब्धि- 7500/- रूपये प्रतिमाह। संविदा विस्तार की स्थिति में 150/- रूपये की वार्षिक वेतन वृद्धि।


Name of Posts :- Cook (रसोईया ) 01 पद

न्यूनतम योग्यता :-
  • मैट्रिक तथा संबंधित कार्य का पर्याप्त अनुभव।

Salary :- परिलब्धि- 5000/- रूपये प्रतिमाह। संविदा विस्तार की स्थिति में 150/- रूपये की वार्षिक वेतन वृद्धि।


Name of Posts :- Watchman (चैाकीदार) 01 पद

न्यूनतम योग्यता :-
  • मैट्रिक उत्तीर्ण तथा शारीरिक रूप से चैकीदार के रूप में कार्य करने में सक्षम अभ्यर्थी। संबंधित क्षेत्र में कार्य करने वाले अभ्यर्थी को प्राथमिकता। भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

Salary :- परिलब्धि- 5000/- रूपये प्रतिमाह। संविदा विस्तार की स्थिति में 150/- रूपये की वार्षिक वेतन वृद्धि।


आवश्यक शर्ते:-

  • यह चयन प्रथमतयः अल्पकालीन संविदा के आधार पर पूर्णतया स्थायी रूप से 1 वर्ष के लिए किया जाएगा तथा कार्य संतोषप्रद पाये जाने पर संविदा का विस्तार आगे करने पर विचार किया जाएगा।
  • राज्य, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखण्ड द्वारा सेवकों की नियुक्ति हेतु निर्धारित कोटिवार उम्र सीमा इन पदों पर चयन हेतु लागू होगी तथा उम्र की गणना 31.08.2017 के आधार पर होगी।
  • एक से अधिक पद पर आवेदन के लिए अलग-अलग आवेदन जमा करना अनिवार्य होगा ।
  • सभी पदो कें चयन में जिला स्तरीय आरक्षण नियमों का पालन किया जायेगा ।
  • प्राप्त आवेदनों के अनुसार पैनल के अनुरूप योग्यता अनुरूप पैनल तैयार की जायेगी ।
  • पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है ।
  • सिर्फ विहित प्रपत्र में पूर्णतः भरे गये आवेदन पत्र सभी अनुलग्नकों के साथ निर्धारित तिथि के संध्या 4.00 बजे तक केवल निबंधित डाक/स्पीड पोस्ट से जिला शिक्षा अधीक्षक-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखण्ड शिक्षा परियोजना, चतरा जिला स्तरीय कार्यालय, प्रखण्ड परिसर, चतरा पिन 825401 में स्वीकार किये जाएगें। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा।आवेदन-पत्र कार्यालय के अधिकारिक वेवसाईट http://www.chatra.nic.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है।
  • आवेदन पत्र के साथ संलग्न किए जानेवाले अनुलग्नकः सें.मी. स्वपता लिखा हुआ एक लिफाफा जिसमें
    40/-रूपये का पोस्टल टिकट चिपका हुआ हो। 2. मैट्रिक का प्रवेश पत्र, 3. सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण
    पत्रों का स्वअभिप्रमाणित प्रति, 4. जाति प्रमाण पत्र (अनुमण्डल पदाधिकारी/उपायुक्त द्वारा निर्गत) 5. झारखण्ड राज्य
    से सक्षम पदाधिकारी न्यूनतम अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा निर्गत, नियोजन हेतु आवासीय प्रमाण पत्र की
    स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति को संलग्न करना अनिवार्य है। लिफाफे के उपर पद का नाम अंकित करना अनिवार्य है ।
  • कस्तुरबा गाॅंधी बालिका विद्यालय एक आवासीय विद्यालय है। अतः चयनित अभ्यर्थियों को विद्यालय में रहना अनिवार्य होगा।
  • अभ्यर्थियों के चयन में जिला चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
  • अपरिहार्य कारणों से विज्ञापन/ नियुक्ति प्रक्रिया को संशोधन/रद्द करने का अधिकार जिला चयन समिति को
    होगा।
  • चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा

Important Notice of KGBV Chatra Recruitment 2017-18 (Jharkhand)

For  more information related to KGBV Chatra Recruitment 2017-18 (Jharkhand) you can see published notices. Please share this information with your friends and help them and visit daily on our website for daily employment.

Important Date of KGBV Chatra Recruitment 2017-18 (Jharkhand)

  • Last Date of Submit Application Form :- 25/10/2017
Download Advertisement and Application Form of KGBV Chatra Recruitment 2017-18 (Jharkhand)

Download Now

Leave a Comment