बिहार आंगनवाड़ी सेविका / सहायिका के लिए ऑनलाइन आवेदन 2021

If you are looking Bihar Anganwadi Recruitment  .You are on right place.we have good collection of  बिहार आंगनवाड़ी  भर्ती  2021   .Please scroll down and check out our collections. Read our Bihar Anganwadi  Published Notification This year on 16-01-2021 of  Sevika / Sahayika Recruitment  .We are always committed to provide Bihar Anganwadi Sevika / Sahayika Recruitment 2021 for whatsapp, facebook.

बिहार आंगनवाड़ी सेविका / सहायिका के लिए ऑनलाइन आवेदन 2021

Bihar Anganwadi Online Application Form For Sevika / Sahayika Recruitment 2021

सभी संबंधितों को सूचित किया जाता है कि विभिन्न जिलों में स्वीकृत केन्द्रों के विस्ध क्षेत्र बर्ष रिक्त केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के पदों पर चयन हेतु ऑन लाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। चयन हेतु परियोजनावार रिक्ति से संबंधित वाई, बाहुल्य वर्ग आदि को NIC के वेब साईट  https://fts.bih.nic.in/AWCREC/Login.aspx  पर अपलोड कराया जा धुका है, जिसे जिला प्रोग्राम कार्यालय एवं संबंधित समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। परियोजनावार रिक्त ओंगनबाड़ी केन्द्रों की विस्तृत सूचना बचा- अहो/रिक्त केन्द्रों की सूची/पंचायताबाई/बाहुल्य वर्ग आदि से संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालयाप्रखण्ड कार्यालय के सूचना पट पर प्रकाशित की जायेगी।

रिक्त पदों हेतु आवेदन की समय सीमा, औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशन आदि निम्नवत है:-

  1. रिक्तियों को एन0आई0सी0 के वेब साईट https://fts.bih.nic.in/AWCREC/Login.aspx पर अपलोड करने की अंतिम तिथि-दिनांक 14.01.2021 तक
  2. ऑन लाईन आवेदन करने की तिथि – दिनांक 16.01.2021 से 30.01.2021 तक।
  3. औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशन की तिथि – दिनांक 08.02.2021 को बाल विकास परियोजना कार्यालयाप्रयाण्ड कार्यालय के सूचना पट पर एक सप्ताह के लिए किया जायेगा।
  4.  आपति लेने की तिथि – दिनांक 09.02.2021 से दिनांक 17.02.2021 तक।
  5. आम सभा की तिथि-दिनांक 19.02.2021 से प्रारम्भ
  6. ऑन लाईन आवेदन के साथ आवेदिका सभी वांछित दस्तावेज (Document) क्या – मैटिक अक पत्र (सहायिका के लिए अष्टम का अंक पज), मूल प्रमाण पर, जाति प्रमाण पर, आवासीय प्रमाण पत्र, विधवा प्रमाण पत्र (विधवा अभ्यर्थी के लिए), विकलांगता प्रमाण पत्र (विकलांग अभ्यर्थी के लिए) आदि को भी निर्धारित साईज में अपलोड करना अनिवार्य होगा।
  7. आवेदिका को ऑन लाईन आवेदन करने में किसी तरह की कठिनाई होने पर संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है जहाँ उनकी समस्या का अनिवार्य रूप से निराकरण किया जायेगा।
  8. यदि किसी कारणवश निर्धारित तिथि को आम सभा नहीं की जाती है अथवा सेविका सहायिका का चयन नहीं हो पाता है तो विभागीय मार्गदर्शिका के अनुरूप अगली आम सभा की जायेगी।
  9. आवेदिका अपने पूर्णतः भरे आवेदन का Print Our निकाल कर आवश्य रखे।
  10.  अधिक जानकारी के लिए संबंधित जिला प्रोग्राम कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय अथवा Helpdesk No 0612.2547900 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Dates For Bihar Anganwadi  Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 12-01-2021
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 29-01-2021

Links of Bihar Anganwadi  Recruitment