DHS Lakhisarai Doctors and ANM Recruitment by Direct Interview 2020

जिला स्वास्थ्य सोसाइटी लखीसराय

संविदा के आधार पर चयन हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत कोरोना वायरस (COVID-19) के प्रबंधन हेतु Doctors and ANM के पद पर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में संविदा/मानदेय के आधार पर नियोजन के लिए निम्नांकित रिक्तियों के विरूद्ध वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया जा रहा है

पदों की संख्या –  12  पद

पदों का नाम (Name of Posts) :-

  • Doctor :- 06  पद
  • ANM :- 06 पद

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • Doctor :- Minimum MBBS degree from recognized Institution / University . The Above qualification must be registered with Bihar Medical Council or Medical Council of India Before Joining
  • ANM  :-  Diploma (2 Years Full time) Auxiliary Nurse Midwifery (ANM) Training Course from a recognized ANM Training Institute .

Salary :- 

  • Doctor :-  Rs.65000/-
  • ANM  :- Rs.11500/-

योग्यताधारी इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 07.09.2020 को पूर्वाहन 11:00 बजे सभी शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की मूल प्रति एवं छाया प्रति के साथ स्थान-  DRDA Office में उपस्थित रहेंगे।

शर्ते-

वाक-इन-इन्टरव्यू में प्राप्त अंक ही चयन का आधार होगा।

  • अनुबंध पर कर्मियों का कोई नियोजन नहीं होगा बल्कि स्वीकृत मानदेय के विरूद्ध नियत अवधि के लिए अनुबंधित किया जायेगा।
  • चयनित कर्मियों को इस आशय का Indemnity Bond भरना होगा कि वे सरकारी सेवा का दावा नहीं करेंगें।
  • आवेदक सभी आवश्यक प्रमाण-पत्रों यथा शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, किसी फौजदारी मुकदमें में दण्डित नहीं होने के आशय का शपथ-पत्र, जन्म तिथि से संबंधित मैट्रिकुलेशन प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति (स्व-अभिप्रमाणित) तथा पासपोर्ट आकार का स्व-अभिप्रमाणित फोटो के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर वाक-इन-इन्टरव्यू में भाग ले सकते हैं।
  • संविदा अवधि योगदान की तिथि से माह अक्टुबर 2020 की समाप्ति तक के लिए होगा एवं कार्य असंतोषप्रद रहने पर सेवा समाप्ति का पूर्ण अधिकार समिति को सुरक्षित होगा।
  • अभ्यर्थी की आयु सीमा दिनांक-31.05.2020 के अनुसार निर्धारित की जायेगी। उम्र:- न्यूनतम 21 वर्ष, अधिकतम :- (क) अनारक्षित पुरूष 37 वर्ष, (ख) अनारक्षित महिला 40 वर्ष (ग) पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पि0व0 (पुरूष/ महिला) 40 वर्ष एवं (घ) अनुसूचित जाति (महिला/पुरूष) 42 वर्ष (ड) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- महिला 40 वर्ष, पूरूष 37 वर्ष । (च) सेवा निवृत अभ्यर्थी- चयन समिति के निर्णयनुसार |
  • बिना कारण बताये विज्ञापन रद्द / अस्वीकार करने का अधिकार स्वास्थ्य विभाग, लखीसराय के पास सुरक्षित रहेगा।
  • कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नियुक्ति संबंधी नियमों एवं शर्तो को शिथिल एवं संशोधित करने का अधिकार समिति को सुरक्षित रहेगा।
  • इस नियोजन के आधार पर भविष्य में कोई भी दावा मान्य नहीं होगा।

Download Notification 

Leave a Comment