KGBV Samastipur Recruitment 2020

If you are looking KGBV Samastipur Recruitment  .You are on right place.we have good collection KGBV Samastipur career .Please scroll down and check out our collections. Read our Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Samastipur Published Notification This year on 03-07-2020 of रसोईया/चैकीदार/आदेशपाल/सहायक/लेखापाल/शिक्षिका – 65 Posts.We are always committed to provide KGBV Samastipur Recruitment 2020 | Download Application Form for whatsapp, facebook.

KGBV Samastipur Bihar Recruitment 2020

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Samastipur ,Bihar रसोईया/चैकीदार/आदेशपाल/सहायक/लेखापाल/शिक्षिका Recruitment 2020

बिहार शिक्षा परियोजना शिक्षा विभाग समस्तीपुर

रसोईया/चैकीदार/आदेशपाल/सहायक/लेखापाल/शिक्षिका पद पर नियुक्ति हेतु आवश्यक निर्देश:-

KGBV Samastipur Vacancy Details :- 

बिहार शिक्षा परियोजना, समस्तीपुर के अन्तर्गत संचालित कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय (टाईप III एवं टाईप IV) में स्वीकृत मानव बल के अनुसार अंशकालिक भाषा शिक्षिका, अंशकालिक सामाजिक विज्ञान शिक्षिका, अंशकालिक विज्ञान एवं गणित शिक्षिका, अनुसेवक, रात्रि प्रहरी, मुख्य रसोईया एवं सहायक रसोईया के पदों पर कर्मियों का नियोजन तीन वर्षों या योजना समाप्ति की अवधि, जो भी पहले हो, के लिए संविदा के आधार पर किया जाना है, जिसके लिए बिहार राज्य के योग्य अभ्यर्थियों से विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। आवेदकों का नियोजन क्रम संख्या 01 से 03 तक के पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर एवं क्रम संख्या 04 से 07 तक के पदों के अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

Total No. of Vacancy :- 65 Vacancy

पद का नाम कुल पद

लिंग

1.अंशकालिक शिक्षिका (भाषा) 05 केवल महिलाओं के लिए |
2.अंशकालिक शिक्षिका  (विज्ञान एवं गणित) 05 केवल महिलाओं के लिए |
3.अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) 06 केवल महिलाओं के लिए |
4.अनुसेवक 05 केवल महिलाओं के लिए |
5.चैाकीदार/रात्रि प्रहरी 13 पुरुष एवं महिलाओं के लिए  |
6.मुख्य रसोईया 07 केवल महिलाओं के लिए |
7.सहायक रसोईया 24 केवल महिलाओं के लिए |

 

शैक्षिक योग्यता (Qualification)

  • अंशकालिक भाषा शिक्षिका, अंशकालिक विज्ञान एवं गणित शिक्षिका तथा अंशकालिक सामाजिक विज्ञान शिक्षिका के पद पर प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्षीय प्रशिक्षण/2 वर्षीय डी0एल0एड0/बी०एड०, शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण एवं स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • प्रशिक्षित एवं टी0ई0टी0 परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता की स्थिति में सामान्य शैक्षणिक योग्यताधारी अभ्यर्थी के नियोजन पर विचार किया जाएगा।
  • मुख्य रसोईया/सहायक रसोईया पद पर मैट्रिक उत्तीर्ण अभ्यर्थी की अनुलपब्धता की स्थिति में ही पंचम उत्तीर्ण अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा।
  • अनुसेवक/रात्रि प्रहरी को साईकिल चलाने का ज्ञान आवश्यक है।
  • आवेदक अनिवार्य रूप से बिहार राज्य के निवासी होगें।
पद का नाम योग्यता
1.अंशकालिक शिक्षिका (भाषा) स्नातक (हिन्दी/ अंग्रेजी विषय में)
2.अंशकालिक शिक्षिका  (विज्ञान एवं गणित) स्नातक (रसायन/ जीव विज्ञान/ भौतिक/गणित में किन्हीं दो विषय में उत्तीर्ण)
3.अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान) स्नातक (इतिहास/ अर्थशास्त्र/ भूगोल/ राजनीति शास्त्र एवं समाजशास्त्र में किसी दो विषय में)
4.अनुसेवक मैट्रिक उत्तीर्ण)
5.चैाकीदार/रात्रि प्रहरी मैट्रिक उत्तीर्ण
6.मुख्य रसोईया पंचम/मैट्रिक उत्तीर्ण
7.सहायक रसोईया पंचम/मैट्रिक उत्तीर्ण

आयु सीमा (Age Limit & Relaxation)

  • आवेदक की आयु दिनांक 01.08.2019 को न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु अनारक्षित (पुरूष) 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनारक्षित (महिला) 40 वर्ष तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 42 वर्ष होगा।
  • वर्तमान में कार्यरत जो व्यवसायिक अनुदेशिकाएँ अंशकालिक शिक्षिका की योग्यता धारण करती हों, तथा उक्त पद पर कार्य करने को इच्छुक हों, उन्हें अधिकतम आयु सीमा में पाँच वर्षों की छूट दी जायेगी।

आवेदन फीस (Application Fees)

  • परीक्षा शुल्क : अभ्यर्थियों से परीक्षा शुल्क के रूप में रू0 200/- की राशि बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से ली जायेगी, जो वापस नहीं की जाएगी। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/निःशक्त अभ्यर्थियों से कोई परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। बैंक ड्राफ्ट BEPSSA, SAMASTIPUR के नाम से देय एवं भुगतान SAMASTIPUR होगा।

सिलेक्शन (Selection in KGBV Samastipur)

  • लिखित परीक्षा 100 अंको की बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी। लिखित परीक्षा की अवधि 1 घंटे की होगी। सभी प्रश्न स्नातक स्तर के होगें। अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना आवश्यकहोगा।
  • अनुसेवक, रात्रि प्रहरी/चौकीदार, मुख्य रसोईया एवं सहायक रसोईया पद के लिए केवल 100 अंको की अंतर्वीक्षा ली जाएगी। अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा।

आवेदन कैसे करें (How to Apply)

  • आवेदन विहित प्रपत्र (जो जिले की वेबसाईट www.samastipur.bih.nic.in एवं विभागीय वेबसाईट www.ssasamastipur.in पर अपलोड है) में सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की स्वअभिप्रमाणित प्रति के साथ निबंधित/स्पीड पोस्ट से निम्न पता पर स्वीकार किए जाएगें। आवेदन पत्र भेजने का पता : जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान-सह-सदस्य सचिव, जिला नियोजन समिति, बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय, द्वितीय तल, शिक्षा भवन, तिरहुत एकेडमी के समीप, काशीपुर, जिला समस्तीपुर, पिन 848101, बिहार। अन्य माध्यम यथा साधारण डाक, कुरियर अथवा हाथों हाथ भेजे गए आवेदन पत्र को अस्वीकृत/रद्द कर दिया जाएगा। विज्ञापन हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन की तिथि से 20 दिनों तक प्राप्त किए जाएगें। परीक्षा से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए समस्तीपुर जिले की वेबसाईट www.samastipur.bih.nic.in एवं विभागीय वेबसाईट www.ssasamastipur.in का अवलोकन किया जा सकता है।

Important Dates For KGBV Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 03-07-2020
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 23-07-2020

Important Links of KGBV Recruitment

Leave a Comment