Patna University Admission Calendar 2020-21 – Online Form

पटना यूनिवर्सिटी ने UG (Under Graduate)  और PG (Post Graduate) के नये सत्र में एडमिशन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. 22-04-2020 बुधवार को पत्र 2020-21 में एडमिशन के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया गया. एडमिशन ऑनलाइन होगा. एडमिशन के लिए 30 अप्रैल से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं,

पटना यूनिवर्सिटी 2020-21  में प्रवेश के लिए एडमिशन कैलेंडर जारी

अंतिम तिथि 20 जून है, एडमिशन की अंतिम तिथि 14 अगस्त है. रि-एडमिशन एक से 31 जुलाई तक होगा. कोटा के तहत एडमिशन 20 अगस्त तक होगा. _ क्लास 24 अगस्त से शुरू हो जायेगा. हर संकाय के लिए अलग टेस्ट होगा. सायंस कॉलेज साइंस विषय, मगध महिला कॉलेज बीकॉम और बीए का, आर्ट कॉलेज बीएफए। का एंट्रेंस टेस्ट लेगा, बीएससी कंप्यूटर एप्लिकेशन और बीबीए का एंट्रेंस टेस्ट भी मगध महिला कॉलेज लेग, एलएलबी का टेस्ट लॉ कॉलेज लेग, एडमिशन किन तिथियों के बीच होगी. इसका भी एक कॉमन शेड्यूल तैयार होगा. फॉर्म पीय की वेबसाइट पर भरना होगा.

Application Fee :- परीक्षा फीस 300 रुपये है. हर संकाय में। अवेदन के लिए 300-300 रुपये देने होंगे.

Patna University  Common Entrance Exam Date

UG Course Entrance Exam Date
  • बीए 29 जून
  • बीकॉम 28 जून
  • बीएससी 2 जुलाई
  • बीएफए 28 जून
  • एलएलबी पेंडिंग
  • बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस 8 जुलाई
  • बीएससी कंप्यूटर एप्लिकेशन 4 जुलाई
  • बीए इन कंप्यूटर एप्लिकेशन 5 जुलाई
  • बीबीए 7 जुलाई
  • बीएमसी 12 जुलाई
  • बैचलर इन सेशलवर्क 13 जुलाई
  • बायोटेक्नोलॉजी 8 जुलाई
  • फंक्शनलइंग्लिश 1जुलाई
  • पर्यावरण विज्ञान एडमिशन 14 अगस्त तक
  • इंडक्शन मीट 17 से 27 अगस्त के बीच
PG Course Entrance Exam Date :-
  • एमए पीएमएंडआइआर 18 जुलाई
  • एलएलएम 13 जुलाई
  • एमएड 6 जुलाई
  • एमए क्रिमिनलॉजी 14 जुलाई
  • एमए इन रूलर स्टडी 18 जुलाई
  • एमएससी(बायो केमिस्ट्री) 02 जुलाई
  • एसएससी (बायोटेक्नोलॉजी) 03 जुलाई
  • एमएससी( यावरण विज्ञान व मैनेजमेंट) 4 जुलाई
  • मास्टर इन सेशल वर्क 5 जुलाई
  • एमएससी 18 जुलाई
  • एमए इन वूमेन स्टडी 6 जुलाई
  • एमजेएमसी 3 जुलाई
  • मास्टर इन लाइब्रेरी 8 जुलाई
  • एमए जिक 1 जुलाई

‘किस कोर्स के लिए किस कॉलेज में कितनी सीट

सायंस कॉलेज 690 सीट
मगध महिला कॉलेज  1265 सीट
पटना कॉलेज 750 सीट
लॉ कॉलेज 320 सीट
वाणिज्य कॉलेज 400 सीट
B.N College  1130 सीट

Important Date for Online Form

  • ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू : 30 अप्रैल
  • ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 20 जून

Important Link

आवश्यक दिशा निर्देश PUCET 2020 नामांकन से संबन्धित :

  • प्रत्येक आवेदक का अपना सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आवश्यक है । जिनका ईमेल नहीं है आवेदन से पूर्व अपना ईमेल बना लें। अपना मोबाईल नं० भी अलग होना चाहिए। एक मोबाईल नं० से तथा एक ईमेल से एक ही पंजीयन हो सकता ।
  • आवेदन के पूर्व अपने फोटो तथा हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी तैयार रखें। फोटो अपलोड से संबन्धित सहायता देख लें  ।
  • आवेदन की राशि जमा करने से पूर्व यह सुनिश्चित हो लें कि सभी सूचनायें पूर्ण एवं सही हैं। राशि जमा होने के उपरांत किसी प्रकार की सूचना को परिवर्तित नहीं किया जा सकता है । राशि जमा करने से पूर्व आप अपने निजी सूचनाओं को जितनी बार चाहे परिवर्तित कर सके हैं लेकिन राशि जमा करने के उपरांत किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया जा सकता है ।
  • आवेदन से पूर्व यह सुनिश्चित हो लें कि संबंधित पाठ्यक्रम हेतु निर्धारित योग्यता / पात्रता पूरी हो रही है। निर्धारित योग्यता / पात्रता का उल्लेख पाठ्कम विवरणी का उल्लेख संबंधित कालम में उपलब्ध है।
  • वैसे पाठ्यक्रम जिसमें नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होना है उनमें वैसे विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं जिनका परीक्षाफल प्रकाशित नहीं हुआ है किन्तु उन्हें अपना अंकपत्र नामांकन सूची प्रकाशन के पूर्व जमा करना होगा अन्यथा उनके नामांकन पर विचार नहीं किया जायेगा। वैसे पाठ्यक्रमों में अंकपत्र आवश्यक है जहां नामांकन का आधार विगत परीक्षा का अंक है। विना अंक पत्र के नामांकन करने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
  • ऑन लाईन आवेदन के उपरांत आवेदन की प्रिंट कॉपी अपने स्वअभिप्रमाणित शैक्षणिक अंकपत्रों की प्रति तथा अन्य कागजात यथा जाति प्रमाण /अपंगता प्रमाण पत्र/ विभिन्न कोटा संबंधित प्रमाण पत्र आदि के साथ सुरक्षित रख लें और पटना विश्वविद्यालय द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करें ।
  • ऑनलाइन राशि जमा होने के पश्चात यदि तकनीकि त्रुटि के कारण राशि की पुष्टि नहीं हो पाती है और आपके बैंक अकाउंट से राशि निकल जाती है तो इसकी लिखित सूचना ईमेल से support@puonline.co.in दें अपने एप्लिकेशन नंबर और पेमेंट से संबंधित ईमेल या एसएमएस का उल्लेख जरूर करें। एक से ज्यादा बार पेमेंट होने पर भी सूचित करें जिससे हमलोग संबंधित अतिरिक्त पेमेंट को वापस कर सकें । इन सारी प्रक्रिया में में 2-5 दिन या ज्यादा समय लग सकता है । आवेदक का धैर्य और सहयोग अपेक्षित है ।

 

Leave a Comment