JSSC – Graduate level combined competitive Examination 2019

If you are looking  JSSC Recruitment.You are on right place.we have good collection of Jharkhand General Graduate level combined competitive Examination (JGGLCCE)  .Please scroll down and check out our collections. Read our Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)  Published Notification This year on 13-09-2019 of  JGGLCCE recruitment Exam of 1140 Posts Vacancies .We are always committed to provide JSSC – Graduate level combined competitive Examination Online Application Form , Admit Card , Results , Exam Syllabus , Model Question Set  and  Much More On  whatsapp, facebook, Telegram Social Media Platform .

JSSC – Graduate level combined competitive Examination 2019

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Jharkhand General Graduate level combined competitive Examination
(JGGLCCE) -2019 – Advt No 03/ 2019

झारखण्ड सामान्य योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2019

Vacancy Details Total : 1140 Posts

क्रम स

पदनाम

कुल

1 सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 362
2 प्रखण्ड आपूिर्त पदाधिकारी, 223
3 प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, 139
4 अंचल निरीक्षक-सह-कानूनगा 170
5 सहकारिता प्रसार पदाधिकारी 241
6 प्लानिंग अस्सिटेंट 05

 

आयु सीमाः-उक्त पदों के संदर्भ में उम्र की गणना निम्नलिखित संदर्भ तिथियों के आधार पर की जायेगी:-

पदनाम

न्यूनतम उम्र सीमा की संदर्भ तिथि

अधिकतम उम्र सीमा की संदर्भ तिथि

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 01-08-2019 01-08-2015
प्रखण्ड आपूिर्त पदाधिकारी, 01-08-2019 01-08-2010
प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, 01-08-2019 01-08-2010
अंचल निरीक्षक-सह-कानूनगा 01-08-2019 01-08-2010
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी 01-08-2019 01-08-2010
प्लानिंग अस्सिटेंट 01-08-2019 01-08-2019

 

न्यूनतम उम्र सीमा – 21 वर्ष

अधिकतम उम्र सीमाः-

  • अनारक्षित – 35 वर्ष।
  • अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग अनुसूची-2 (पुरूष) – 37 वर्ष।
  • महिला [अनारक्षित, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2)] – 38 वर्ष।
  • अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला) – 40 वर्ष।

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से)

  • स्नातक या समकक्ष डिग्री।
  • शैक्षणिक योग्यता के निर्धारण के लिए Onlineआवेदन देने की अंतिम तिथि को आधार तिथि (Reference Date) माना जायेगा। यदि कोई अभ्यर्थी इस तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता नहीं धारित करते हं तथा ऊपर उल्लेखित शर्त पूरा नहीं करते हैं तो वे आवेदन भरने के लिए अयाग्ेय समझे जायेंगे।

Selection Process :- परीक्षा दो चरणों में ली जायेगी –

  • प्रारम्भिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा

परीक्षा शुल्कः-

  • परीक्षा शुल्क रू॰ 1000 (एक हजार रूपय) है।
  • परीक्षा शुल्क में छूटः-झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिये परीक्षा शुल्क रू॰ 250 (दो सौ पचास रूपये) है। झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति कोटि से इतर काेिट के अभ्यर्थियों द्वारा रियायती दर पर परीक्षा शुल्क भरे जाने की स्थिति में उनके आवेदन पत्र को रद्द करते हुए उनकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जा सकती है। बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किये आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे और वे रद्द किये जा सकेगंे परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय (छवद त्मनिदकंइसम) होगा।

परीक्षा शुल्क भुगतान करने की प्रक्रियाः-

परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए Submit To Proceed Payment Click करें। एक नया पेज खुल जायेगा जिसमें Term & Condition को टिक (√) कर Proceed बटन दबाकर आगे बढ़ें। इसके बाद Select Payment category के सामने JGGLCCE-2019 Select करें तथा अपना  Registration
Number  डालकर अपना परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।

How to Apply :-  Eligible and interested candidates are required to apply online from 18-09-2019 upto 17-10-2019 on  Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC)  website:  http://jssc.nic.in/. No other mode of application including manual/paper shall be accepted / entertained.

Important Dates

  • रजिस्ट्रश्ेान करने तथा सूचना दर्ज करने हेतु दिनांक-18.09.2019 से 11.00 बजे पूर्वाहन् से दिनांक-17.10.2019 की मध्य रात्रि तक।
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए दिनांक-21.10.2019 की मध्य रात्रि तक।
  • फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लने के लिए दिनाकं -23.10.2019 की मध्य रात्रि तक।
  • दिनांक-24.10.2019 से दिनांक-26.10.2019 तक आॅनलाईन आवेदन पत्र में की गई किसी भी अशुद्ध प्रवष्टि को संशोधित करने के लिए प ुनः खोली जायेगी जिसके माध्यम से वैध अभ्यर्थी आॅनलाईन आवदेन पत्र की अशुद्धियाँ संशोधित कर सकेंगे छूट सहित परीक्षा शुल्क भुगतान करने की स्थिति में शुद्धिकरण का दावा परीक्षा शुल्क भुगतान की राशि तक सीमित होगा।

Important Links for JSSC Recruitment 2019

Online Application Form

Click Here

Download Advertisement , JSSC Syllabus

Download Notification

Download Admit Card
Results, Merit List, Cut Off
Official Website Click Here

Leave a Comment