D.El.Ed Admission -DIET MOTIHARI EAST-CHAMPARAN 2020-22

If you are looking D.El.Ed Admission  in  Motihari East Champaran .You are on right place.we have good collection of  D.El.Ed Admission Session 2020-22  .Please scroll down and check out our collections. Read our DIET Motihari East Champaran  Published Notification This year on 05-12-2019 of  D.El.Ed Admission Session 2020-22 .We are always committed to provide D.El.Ed Admission -DIET MOTIHARI EAST-CHAMPARAN 2020-22 for whatsapp, facebook.

D.El.Ed Admission -DIET MOTIHARI
EAST-CHAMPARAN 2020-22

जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान छतौनी,मोतिहारी,पूर्वी चंपारण,बिहार नामांकन 2020-22 | बिहार सरकार-शिक्षा विभाग में नामांकन हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं अभिभावक के लिए आवश्यक सूचना

बिहार सरकार-शिक्षा विभाग

⇒D.El.Ed Admission- Bihar D.El.Ed Combined Entrance Examination-2020

Website :- http://dieteastchamparan.org/

जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान छतौनी,मोतिहारी,पूर्वी चंपारण,बिहार  मैं अकादमिक सत्र के लिए 2 वर्षीय सेवा पूर्व प्रशिक्षण ( डिप्लोमा इन  एलिमेंट्री एजुकेशन )में नामांकन हेतु  महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है |

Total Seats :-  200 सीटों(सीट का 50% विज्ञान तथा 50% कला वाणिज्य अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित होगा)

  • NCTE  द्वारा कुल सीट का 3% दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए आरक्षित   होगा तथा 10% उर्दू विषय के अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित होगा

Education Qualification :- नामांकन हेतु सामान्य अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षणिक इन्टरमीडिएट/+2 में 50 % अंक के साथ उत्तीर्ण तथा अनु0जाति/जन जाति/ अभ्यर्थियों के लिए 5% की छूट होगी।

उम्र सीमा :-  नामांकन हेतु 1 जनवरी 2019 को न्यूनतम आयु 17 बर्ष होना आवश्यक है ।

चयन का आधार

  • D.EL.Ed पाठ्यक्रम में नामांकन हेतु शिक्षा विभाग बिहार पटना द्वारा केंद्रीकृत संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजन   हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है| डिलीट सत्र 2020-2022  संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी/ अभिभावक सभी जिला शिक्षा परिषद  एवं अन्य संबंधितो  को सूचित किया जाता है कि D.El.Ed  संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के   राज्य अंतर्गत NCTE  से मान्यता प्राप्त एवं  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से   मान्यता प्राप्त सरकारी एवं निजी प्राथमिक  स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कुल स्वीकृत के विरुद्ध आरक्षण नियम के अनुसार  सरकार के द्वारा उर्दू/ कला एवं विज्ञान विषयों के लिए  निर्धारित को दृष्टि में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाता है |  सभी अभ्यार्थियों को परीक्षा उपरांत प्राप्तांक के आधार पर कोटि वर विषय पर मेघा सूची तैयार किया जाएगा |  उपयुक्त मेघा सूची ही संस्थान आवंटन के आधार होगा |

 नामांकन शुल्क :-

  • नामांकन हेतु चयनित अभ्यार्थियों से प्रथम वर्ष एवं  द्वितीय वर्ष में क्रमशः ₹11500 एवं ₹8500 नामांकन शुल्क के रूप में लिया जाएगा |

  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं निशक्त अभ्यार्थियों से प्रथम वर्ष एवं  द्वितीय वर्ष क्रमशः ₹7000 एवं ₹5000 शुल्क में लिए जाए |

  • उपयुक्त राशि छात्र एवं छात्राओं के मासिक भोजन एवं छात्रावास शुल्क छोड़कर निर्धारित है|

Examination Fee :-

  • अनारक्षित/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग :-  ₹960/-
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग :- ₹760/-

Important Date :-

  • D.El.Ed Combined Entrance Examination Online आवेदन प्रारंभ होने की  तिथि : 05-12-2019
  • D.El.Ed Combined Entrance Examination  आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि :- 14-12-2019
  • Examination Date :- May Be January 2020
  • नामांकन को मेधा सूची का प्रकाशन :-
  • मेधा सूची पर अभ्यर्थियों की आपत्ति :-
  • निराकरण के बाद सूची का प्रकाशन :-
  • नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को सूचना :-
  • प्रथम सूची के आधार पर नामांकन :-

Examination Fee :-

  • अनारक्षित/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग :-  ₹960/-
  • अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग :- ₹760/-

How To Apply (आवेदन कैसे करे )
आवेदन की प्रक्रिया दो चरण में पूर्ण होगी। (I) पंजीकरण, (II) फॉर्म भरना |

(Step-I) पंजीकरण

  • प्रथम  बार में अभ्यर्थी “Register (New Candidate)” पर क्लिक करें| तत्पश्चात् Initial Registration का पेज खुलेगा। उस पेज पर Subject Applied वित् (i) Arts/ Commerce (ii) Science (iii) Urdu चुनेगे ।
  • इसके बाद जिला, योग्यता, कोटि, लिंग, दिव्यांगता, अभ्यर्थी का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर Submit and Continue बटन क्लिक करेंगे |
  • आवेदक को “Submit and Continue” बटन पर क्लिक करने से पहले सावधानी पूर्वक भरे गये विवरणों की जांच करनी होगी, क्योंकि इसके बाद के चरण में आवेदन में परिवर्तन करने की अनुमति नहीं होगी |
  • Submit करने के पश्चात आपके पंजीकृत मोबाईल पर SMS के माध्यम से एवं पंजीकृत ई-मेल आई0डी0 पर आवेदन संख्या (यूजर (आई0डी0) एवं पासवर्ड भेजा जायेगा, जिसका उपयोग करते हुए ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए आगे log In कर सकेंगे |

(Steo-II) फॉर्म भरना- 

  • आवेदक के मोबाईल एवं ई-मेल पर उपलब्ध कराये गये आवेदन संख्या एवं पासवर्ड पोर्टल के मुख्य पेज पर Log In करने पर आवेदन-पत्र का पेज खुलेगा। उस पेज पर अभ्यर्थी अपना व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक-प्रशैक्षणिक विवरण भरेंगे। उसके बाद अपना फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करेंगे | उसके बाद परीक्षा शुल्क की राशि का भुगतान करेंगे |
  • पंजीकृत पर्ची की प्राप्ति : भुगतान सफल होने के बाद पंजीकृत पर्ची (Registration Slip) उत्पन्न (Generate) होगा। आवेदक “Print Registration” बटन पर क्लिक कर पंजीकृत पर्ची का प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं |
  • अपलोड रंगीन फोटो ग्राफ एवं हस्ताक्षर : अभ्यर्थी के फोटोग्राफ का स्कैन किए हुए साइज 100kb से 150kb तक एवं आयाम 3.5cm x 4.5cm था होना चाहिए एवं हस्ताक्षर का स्कैन किया हुआ साईज 50kb से 100kb तक होना चाहिए | * रंगीन फोटोग्राफ हाल (Recent) का होना चाहिए एवं Background सफेद अथवा हल्का रंग का होना चाहिए एवं कैमरे के सामने का खींचा हुआ होना चाहिए तथा अभ्यर्थी की आँखें एवं चेहरा स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए | * फोटो खींचवाने के समय टोपी, कोई कपड़ा अथवा काला चश्मा स्वीकार्य नहीं है।

Important Date :-

  • D.El.Ed Combined Entrance Examination Online आवेदन प्रारंभ होने की  तिथि : 05-12-2019
  • D.El.Ed Combined Entrance Examination  आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि :- 14-12-2019

Important Links for BSEB D.El.Ed Combined Entrance Examination 2020

Online Application Form

Register (New Candidate)

Login (Already Registered)

Forgot/Get Application Number

How to Apply (Step By Step Youtube)

Download Advertisement  Click Here to Download Short Notice

Click here to Download Full Advertisement

General Instructions

How To Apply

Frequently Asked Questions

Download Admit Card
Results, Merit List, Cut Off
Official Website Click Here

https://youtu.be/_QZdPhe1M9I

Leave a Comment