30 March 2019 Current Affairs In Hindi

30 March 2019 Current Affairs in Hindi

March 30, 2019 HIndi Current Affairs – Daily Current Affairs

» हाल के समय मेंकिस राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांगजनों के लिए एनाजोरी नामक पहल की शुरुआत की है? :– असम

» हाल के समय में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने आतंकी फंडिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रस्ताव पारित किया है? :– संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्

» किस भारतीय संगठन को ASSOCHAM ने सर्वश्रेष्ठ खेल संघ घोषित किया? :– नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया

» विश्व की सबसे लम्बी लवणीय गुफा की खोज हाल ही में किस देश में की गयी? : – इजराइल

» राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है? :– 30 मार्च

» भारतीय हरित भवन परिषद् (IGBC) ने किस रेलवे स्टेशन को गोल्ड रेटिंग प्रदान की? :– विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन

»  “इंडियन फिस्कल फ़ेडरलिज्म” पुस्तक के लेखक कौन हैं? :– डॉ. वाई. वी. रेड्डी

»30-03-2019 शनिवार रात 8.30 बजे से हुआ  ‘अर्थ ऑवर’ :- ऊर्जा की बचत कर पृथ्वी को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से शनिवार रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक ‘अर्थ ऑवर’ हुआ जिसके तहत इसमें शामिल होने वाले लोग और प्रतिष्ठान एक घंटे के लिए बत्तियाँ बंद रखेंगे
इस साल ‘अर्थ ऑवर’ का थीम ‘जीने का तरीका बदलो’ रखा गया है। इसमें 187 देशों के सात हजार से ज्यादा शहर हिस्सा ले रहे हैं। भारत में राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, जहाँ संभव हो उन सरकारी दफ्तरों, चारमीनार, विक्टोरिया टर्मिनस और दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के साथ कई अन्य बड़े प्रतिष्ठान इसमें शामिल होंगे।


वैश्विक संस्था वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर इसका आयोजन करता है। इसे जनभागीदारी बनाने के लिए वह सोशल मीडिया का भी सहारा ले रहा है।‘अर्थ ऑवर’ की शुरुआत वर्ष 2007 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुई थी और यह उसका 13वाँ संस्करण होगा।

 

»अकाल यूनिवर्सिटी में सौर ऊर्जा परियोजनानयी :– पंंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो स्थित अकाल यूनिवर्सिटी में 1.2 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना में जल्द ही उत्पादन शुरू हो जायेगा।अकाल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. गुरमेल सिंह के अनुसार सौर ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक जतीन्द्र नाथ स्वैन आगामी दो अप्रैल को इस सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

»प्रधानमंत्री की ‘मिशन शक्ति’ की घोषणा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं : चुनाव आयोग

»मोदी की ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की ’ को लता ने दी आवाज :-  30 मार्च 2019 सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर हुये हमले के बाद दिये गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान उनके द्वारा उल्लिखित कविता की पंक्तियों ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, यह देश नहीं झुकने दूँगा’ को अपनी आवाज दी है और उसे देश के जवानों तथा जनता के नाम समर्पित किया है।

» BCCI का नया तदर्थ एथिक्स अफसर किसे नियुक्त किया गया है? :– डी.के. जैन

»विश्व का सबसे ऊँचा पोलिंग स्टेशन ताशीगंग भारत के किस राज्य में स्थित है? : – हिमाचल प्रदेश

»हाल के समय में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने 2018 वैश्वक बहु-आयामी निर्धनता सूचकांक जारी किया? : –संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम

»हाल के समय में किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने वैश्विक उर्जा तथा कार्बन डाइऑक्साइड स्टेटस रिपोर्ट जारी की? :– अंतर्राष्ट्रीय उर्जा एजेंसी

»अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति ने 2024 पेरिस ओलिंपिक खेलों में किन खेलों को शामिल करने की अनुशंसा की है?
उत्तर – ब्रेकडांसिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग तथा सर्फिंगअंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने 2024 पेरिस ओलिंपिक खेलों में ब्रेकडांसिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइम्बिंग तथा सर्फिंग जैसे खेलों को शामिल करने की सिफारिश की है। इस पर अंतिम निर्णय दिसम्बर 2020 में लिया जाएगा।

»शारदा कॉरिडोर योजना किस देश से सम्बंधित है? : – पाकिस्तान

Download 30 March Current Affairs PDF 

Leave a Comment