[2500 Posts] Rajasthan Home Guard Recruitment 2020

If you are looking Rajasthan Home Guards Department Recruitment  .You are on right place.we have good collection Rajasthan Home Guards Department Vacancy  News .Please scroll down and check out our collections. Read our Rajasthan Home Guards Department Published Notification This year on 02-06-2020 of  Home Guard – 2500 Posts vacancies  .We are always committed to provide  Rajasthan Home Guard Recruitment 2020 for whatsapp, facebook.

Rajasthan Home Guard Recruitment 2020

Apply Online For 2500 Home Guard recruitment in Rajasthan Home Guard
(राजस्थान होम गार्ड विभाग ने 2500 होमगार्ड )

Vacancy Details Total : 2500 Posts

पदों का नाम (Name of Posts)

  • पदों की संख्या – 2500 पद
  • Home Guard (गृह रक्षा स्वयंसेवक)

Qualification 

  • अभ्यर्थी को सम्बन्धित जिले का मूल निवासी होना आवश्यक होगा। तथा
  • आवेदक द्वारा जिस गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र/ उप केंद्र/सीमा गृह रक्षा कम्पनी की रिक्तियों के विरूद्ध आवेदन किया गया है उस नगर निगम क्षेत्र/नगर परिषद क्षेत्र/नगर पालिका क्षेत्र/सीमा गृह रक्षा कम्पनी मुख्यालय की तहसील/नगरपालिका क्षेत्र के वर्तमान पते पर कम से कम 03 वर्ष से निवास करने का कोई एक दस्तावेज अनिवार्य है (उपखण्ड अधिकारी/तहसीलदार / राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र/ राशन कार्ड/आधार कार्ड/ मतदाता परिचय पत्र/पासपोर्ट /ड्राईविंग लाईसेन्स)
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :मान्यता प्राप्त स्कूल से न्यूनतम 8th कक्षा उत्तीर्ण ।
  • आयु सीमा : – राजस्थान होम गार्ड्स नियम-1962 के नियम 9 के अनुसार आवेदक की आयु 01.04.2020 को 18 वर्ष से कम एवम् 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए अर्थात आवेदक/आवेदिका का जन्म 01.04.2002 के बाद तथा 02.04.1985 के पूर्व का ना हो।

आवेदन फीस (Application Fees)

  • Gen/OBC/EWS: 200/-
  • SC/ST/Women: 175/- अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें।

आवेदन प्रकिया How to Apply :

  • नामांकन हेतु आवेदन-पत्र On line application form लिये जायेंगे।
  • इस हेतु आवेदक का SSO ID उपलब्ध होना चाहिए। अगर आवेदक का sso ID नहीं है, तो वह sso.rajasthan. gov.in पर SSO ID बना सकता है अथवा SSO ID ई-मित्र या कियोस्क पर भी निःशुल्क बनवाई जा सकती है। यह SSO ID आवेदक को ऑन लाईन आवेदन करते समय ई-मित्र कियोस्क को उपलब्ध कराना/होना आवश्यक होगा।

किसी भी आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन फार्म (On line application form) निम्नानुसार भरा जा सकता है :-

  •  स्वयं के स्तर पर : अभ्यर्थी अपने स्तर पर अथवा अन्य एजेन्सी (साईबर कैफे आदि) के माध्यम से वेबसाइट https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकता है। इस स्थिति में परीक्षा शुल्क नेट बैंकिग या डेबिट/केडिट कार्ड के माध्यम से जमा करवाना होगा।
  • राज्य सरकार के अधीन संचालित ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से आवेदन करने पर आवेदक को आवेदन भरने एवम्
  • परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु रूपये 30 + 18% GST सम्बन्धित ई-मित्र कियोस्क को सेवा शुल्क के रूप में देय होगा, जिसकी कियोस्क द्वारा रसीद जारी की जावेगी।

केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन में शिथिलता प्रदान किये जाने के परिपेक्ष्य में होमगार्डस स्वयं सेवकों के नामांकन के लिए आवेदन पत्र अब दिनांक 10.06.2020 से दिनांक 09.07.2020 तक रात्रि 12:00 बजे तक online भरे जा सकेंगे। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अन्तिम दिनांक का इन्तजार किये बिना समय सीमा में आवेदन करें

Important Dates For Home Guard Job

  • नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 06-03-2020
  • आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 09-07-2020

 

Rajasthan Home Guards Notification PDF  

Rajasthan Home Guards Online Form

Rajasthan Home Guards Admit Card

  • ऑनलाइन आवेदन पत्र समाप्त होने की अंतिम तिथि के बाद कभी भी Admit Card  Rajasthan Home Guards द्वारा जारी किया जा सकता है |  एडमिट कार्ड आने पर Link Update   कर दिया जाएगा

Rajasthan Home Guards Syllabus 

  • Rajasthan Home Guards Syllabus के लिए ऊपर दिए गए Notification ⇑ को डाउनलोड करें |

Rajasthan Home Guards Results 

  • प्रारंभिक परीक्षा के बाद Results   का Link Update  कर दिया जाएगा

Leave a Comment