March 20, 2019 HIndi Current Affairs – Daily Current Affairs
»20 मार्च 2019 :- उर्दू पर विश्व स्तरीय सम्मेलन :- राष्ट्रीय उर्दू विकास परिषद् की ओर से यहां आयोजित छठे तीन दिवसीय विश्व उर्दू सम्मेलन के समापन के मौके पर 20 मार्च 2019 बुधवार को प्रख्यात वक्ताओं ने कहा कि भाषायेें लोगों को जोड़ने के लिए हैं न कि तोड़ने के लिए। सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश सुहैल अहमद सिद्दीकी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन से यह संदेश देने में कामयाबी मिली है |
»यूरोपियन क्रिकेट लीग को मिला यूरो टी-20 स्लेम का नाम :- आयरलैंड, हॉलैंड और स्कॉटलैंड के तीन सप्ताह तक चलने वाले यूरो ट्वंटी-20 कप को यूरो टी-20 स्लेम का नाम दिया गया है।
»20 मार्च 2019 को विश्व गौरैया दिवस मनाई जाती है |
»पंजाब नेशनल बैंक के करीब 14000 करोड़ रुपए के घोटालेबाज नीरव मोदी (हीरा व्यापारी) को लंदन पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया |