(1877 Post) Palamu Home Guard Bharti Recruitment 2023 – Apply Online

District Home Guard Wing Palamu has issued a notification for Home Guard – 1877 Posts vacancies. Eligible candidates can apply online . Kindly Download full advertisement Other details like age limit,# educational qualification, selection process, application fee & how to apply are Download given below.

झारखण्ड गृह रक्षा वाहिनी, पलामू
विज्ञापन संख्या -01/2023

पलामू  जिला के गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए विज्ञापन।

Total Posts :- 1877 Posts

पलामू जिला के गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए रिक्तियों के विरुद्ध सुयोग्य उम्मीदवारों से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। ग्रामीण गृह रक्षक तथा शहरी गृह रक्षक के लिए ऑनलाईन आवेदन विहित प्रपत्र में अलग-अलग करेंगे।

गृह रक्षा वाहिनी एक स्वयंसेवक संगठन है तथा गृह रक्षक उसके स्वयंसेवी सदस्य होते हैं जितने दिन आवश्यकतानुसार उन्हें कर्तव्य पर प्रतिनियुक्त किया जाता है, उतने कार्य दिवस के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दर पर भत्ता भुगतान देय होता है। यह कोई वैतनिक सरकारी नौकरी या आजीविका का माध्यम नहीं है अतः उन्हीं उम्मीदवारों से आवेदन की अपेक्षा की जाती है. जो राष्ट्र की सेवा निःस्वार्थ करने के लिए तैयार हों।

(क) ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए रिक्ति:- 1696 Posts

(ख) शहरी गृह रक्षकों के लिए रिक्ति:- 181 Posts

क्रमांक

शहरी क्षेत्र  पुरूष महिला

रिक्तियाॅ

1

पलामू

90 91 181

 

आवासीय:-

  1.  ग्रामीण गृह रक्षक:- अभ्यर्थी का धनबाद जिला के उस प्रखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए जहाॅ से ग्रामीण गृह रक्षक के रूप में नामांकन के लिए आवेदन देता है। अपने आवेदन
    के साथ राज्य सरकार के द्वारा प्राधिकृत सक्षम प्राधिकार से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे।
  2.  शहरी गृह रक्षक:– अभ्यर्थी को धनबाद जिला के शहरी क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए। अपने आवेदन के साथ राज्य सरकार के द्वारा प्राधिकृत सक्षम प्राधिकार से निर्गत आवासीय प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे।

उम्र सीमा:- 01-01-2023 को 19 से 40 वर्ष। (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे।

शैक्षणिक योग्यता:-

  • ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए न्यूनतम 7वीं पास।
  •  शहरी गृह रक्षकों के लिए न्यून्तम मैट्रिक (10वीं) पास।
    (सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र कीस्वअभिप्रमाणित संलग्न करेंगे।

शारीरिक मापदण्ड:- (ग्रामीण/शहरी गृह रक्षक दोनों के लिए समान)

  1. लम्बई – पुरूष- 162 से0मी0 (सामान्य/ओ0बी0सी0/बी0सी0
     157 से0मी0 (अ0ज0जा0/अ0जा0)
    महिला 148 से0मी0 (सभी के लिए)
  2. सीना-  पुरूष- 79 से0मी0 (सामान्य/ओ0बी0सी0/बी0सी0
    76 से0मी0 (अ0ज0जा0/अ0जा0)

(शारीरिक माप में छुट के लिए सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करेंगे)

चयन प्रक्रिया:-

(क) शरीरिक जाॅच परीक्षा:- इसके अन्तर्गत 1 मील की दौड, ऊॅची कूद, लम्बी कूद, शॅाट पूट सम्मिलित होगा, जिसमें अंक निम्नवत प्रदान किया जायेगा।

(i) ग्रामीण गृह रक्षक तथा गैर तकनीकी शहरी गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए:-

जाॅच

पुरूष

महिला

दौड
(1 मील)
  • 5 मिनट या पहले- 20 अंक
  • 5 मिनट अधिक 6 मिनट तक- 10 अंक
  • 6 मिनट से अधिक समय लेनेवाले
    अयोग्य  माने जायेंगे।
  • 8 मिनट या पहले- 20 अंक
  • 8 से अधिक 10 मिनट तक-10 अंक
  • 10 मिनट से अधिक समय लेनेवाले  अयोग्य माने जायेंगे।
ऊॅची कूद
  • (क) न्यूनतम 4 फीट- 5 अंक
  • (ख) 4‘  -4‘3“  –   6 अंक
  • (ग) 4‘3“ -4‘6“  –   7 अंक
  • (घ) 4‘6“ -4‘9“  –   8 अंक
  • (च) 4‘9“ – 5‘   –   9 अंक
  • (छ) 5‘ से अधिक –   10 अंक
  • (क) न्यूनतम 3 फीट- 5 अंक
  • (ख) 3‘  -3‘3“  –   6 अंक
  • (ग) 3‘3“ -3‘6“  –   7 अंक
  • (घ) 3‘6“ -3‘9“  –   8 अंक
  • (च) 3‘9“ – 4‘   –   9 अंक
  • (छ) 4‘ से अधिक –   10 अंक
लम्बी कूद
  • (क) न्यूनतम 12 फीट – 5 अंक
  • (ख) 12‘ –  13‘     – 6 अंक
  • (ग) 13‘ –  14‘     – 7 अंक
  • (घ) 14‘ –  15‘     – 8 अंक
  • (च) 15‘ –  16‘     – 9 अंक
  • (छ) 16‘ से अधिक –   10 अंक
  • (क) न्यूनतम  9 फीट – 5 अंक
  • (ख) 9‘ –   10‘     – 6 अंक
  • (ग) 10‘ –  11‘     – 7 अंक
  • (घ) 11‘ –  12‘     – 8 अंक
  • (च) 12‘ –  13‘     – 9 अंक
  • (छ) 13‘ से अधिक –   10 अंक
शॅट पूट 16 पौण्ड- न्यूनतम 16 फीट 10 पौण्ड- न्यूनतम 10 फीट

(ii)तकनीकी दक्ष शहरी गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए:-

जाॅच

पुरूष

महिला

दौड

(1 मील)

  • 6 मिनट या पहले-20 अंक
  • 6 से अधिक 8 मिनट तक- 10 अंक
  • 8 मिनट से अधिक समय लेनेवाले अयोग्य माने जायेंगे।
  • 8 मिनट या पहले-20 अंक
  • 8 से अधिक 12 मिनट तक-10 अंक
  • 12 मिनट से अधिक समय लेनेवाले अयोग्य माने जायेंगे।
ऊॅची कूद
  • (क) न्यूनतम 3.5 फीट-5 अंक
  • (ख) 4‘ और अधिक-10 अंक
  • (क) न्यूनतम 2.5 फीट-5 अंक
  • (ख) 3‘ और अधिक-10 अंक
लम्बी कूद
  • (क) न्यूनतम 9 फीट- 5 अंक
  • (ख) 10‘ और अधिक-10 अंक
  • (क) न्यूनतम 6 फीट- 5 अंक
  • (ख) 7‘ और अधिक-10 अंक
शॅाट पूट 16 पौण्ड- न्यूनतम 12 फीट 10 पौण्ड- न्यूनतम 8 फीट

 

हिन्दी लेखन-क्षमता परीक्षा:- शारीरिक जाॅच परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को हिन्दी लेखन क्षमता की परीक्षा में शामिल होना पडेगा, जिसमें ग्रामीण गृह रक्षकों के लिए 7वीं कक्षा तथा शहरी गृह रक्षकों के लिए 10वीं कक्षा के स्तर अनुसार लेखन क्षमता की जाॅच की जायेगी। यह क्वालिफाईंग होगा, पूर्णांक 100 एवं उत्तीर्णांक 30 होगा।

तकनीकी दक्षता परीक्षा:- (सिर्फ शहरी तकनीकी दक्ष गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए):- शारीरिक जाॅच परीक्षा एवं हिन्दी लेखन क्षमता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की तकनीकी दक्षता परीक्षा ली जायेगी, जो क्वालिफाईंग होगा। पुर्णांक 100 एवं उत्तीर्णांक 30 होगा।

आवेदन कैसे करें:- धनबाद जिला में गृह रक्षकों के नव नामांकन के लिए रिक्तियों के विरूद्ध सुयोग्य उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ONLINE आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।

 

Important Date :-

  • Online आवेदन करने की तिथि:-दिनांक-25.02.2023. से दिनांक 08.03.2023 तक

Important Link :-

FAQs :-

District Home Guard Wing Palamu का Official Website क्या है ?

palamu.nic.in

District Home Guard Wing Palamu  Home Guard  Recruitment  Apply Start Date?

25-02-2023

District Home Guard Wing Palamu  Home Guard Recruitment Apply Last Date?

08-03-2023

District Home Guard Wing Palamu  Home Guard  Recruitment का Form कैसे Apply करें ?

 Online Application Form

District Home Guard Wing Palamu  Home Guard  Recruitment  में Exam कैसे होगा ?

  • Physical Test
  • Written Test
  • Interview

District Home Guard Wing Palamu  Online application Websiteहोगा ?

https://recruitment.jharkhand.gov.in/

What is the starting date for District Home Guard Wing Palamu  Home Guard  Recruitment  Online Apply?

25-02-2023

What is the last date for District Home Guard Wing Palamu Home Guard  Recruitment  Online Application?

08-03-2023